तोक्यो ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू, 1000 दिन बाकी

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 04:06 PM (IST)

तोक्योः जापान की राजधानी तोक्यो में होने वाले 2020 ओलंपिक के शुरू होने में 1000 दिन बचे हैं और इस मौके पर आज यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ओलंपिक में शामिल हुये नए खेलों का प्रदर्शन किया गया। तोक्यो के आयोजित कार्यक्रम में गवर्नर यूरिको कोइके और अभिनेता ईबिजो इचिकावा भी मौजूद थे।  

जापान ओलंपिक समिति के अध्यक्ष सुनेकाजु ताकेदा ने कहा, ‘‘ ओलंपिक खेलों में बच्चों को नये सपने दिखाने की ताकत और शांतिपूर्ण समाज बनाने की क्षमता है।’’ आयोजकों के कहा कि आज के कार्यक्रम में 1, 0,0,0 के चार बैनर सड़क से लेकर उस मंच तक ले जाए गए जहां इसकी उलटी गिनती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 15 हजार लोग शामिल हुये।  

कार्यक्रम में उन खेलों को प्रर्दिशत किया गया जिसे इस बार ओलंपिक खेल में शामिल किया जा रहा। इसमें तीन गुणा तीन बास्केटबाल, स्केटबोॢडंग और बीएमएक्स फीस्टाइल साइकिलिंग शामिल है। इनके अलावा स्पोट्स क्लाइबिंग र्सिफंग, बेसबाल एवं साफ्टबाल और कराटे को भी जोड़ा गया है। कराटे और बेसबाल एवं साफ्टबाल की जापान में लोकप्रियता को देखते हुये शामिल किया गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News