पैरालंपिक के साथ ब्राजील में 1192 दिन बाद बड़ी स्पर्धाओं का अंत रियो डि

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2016 - 05:36 PM (IST)

जिनेरियो: पैरालंपिक के समापन समारोह के साथ ब्राजील में 1192 दिन के बाद बड़ी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के आयोजन का दौर समाप्त हो गया। इस शानदार सफर की शुरूआत 2013 में फुटबाल के कनफेडरेशन कप के साथ हुई, फिर 2014 विश्व कप का आयोजन किया गया।

पिछले महीने रियो डि जिनेरियो में आईआेसी अध्यक्ष थामस बाक के विदाई भाषण के साथ आेलंपिक 2016 समाप्त हुए जबकि कल रियो के मराकाना स्टेडियम में 45000 दर्शकों की मौजूदगी में पैरालंपिक खेलों का भी अंत हो गया। ब्राजील को इन खेलों की मेजबानी उस समय सौंपी गई थी जब वह उभरती हुई आर्थिक शक्ति था और इन खेलों ने देश को दुनिया के आकर्षण का केंद्र बना दिया। लेकिन समय बीतने के साथ ब्राजील मंदी में घिर गया।

एक अरब डालर के भ्रष्टाचार प्रकरण ने सार्वजनिक तेल कंपनी पेट्रोब्रास को हिलाकर रख दिया और राष्ट्रपति दिलमा रोसेफ को आेलंपिक समाप्त होने के कुछ दिन बाद महाभियोग चलाकर उनके कार्यालय से बाहर कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News