कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप - वैभव को नितिन नें किया पराजित

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप में राउंड 6 में पहले तीन बोर्ड पर जोरदार मुक़ाबले देखने को मिले । पहले बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे एस नितिन को भारत के ही ग्रांडमास्टर वैभव सूरी नें पराजित करते हुए पदक के समीकरणों मे बदलाव ला दिया है । दूसरे बोर्ड पर जी आकाश नें पदक के एक और बड़े दावेदार ग्रांड मास्टर देबाशीष दास को पराजित करते हुए तो तीसरे बोर्ड पर  कार्तिक वेंकटरमन को पराजित करते हुए संकल्प गुप्ता 5.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर आ गए है । ऐसे में जब अब सिर्फ तीन राउंड बाकी है कल तक बढ़त में चल रहे एस नितिन 5 अंको पर अकेले दूसरे स्थान पर है और अभी भी उनके वापसी के दरवाजे बंद नहीं हुए है । अन्य खिलाड़ियों में अब भारत से टॉप सीड दीप सेनगुप्ता ,वर्तमान राष्ट्रीय चैम्पियन रोहित ललित बाबू ,दीपन चक्रवर्ती ,एस किदाम्बी , प्रवीण थिप्से और नुबेर शाह और साउथ अफ्रीका की एक मात्र उम्मीद कोबेसे वाटू  4.5 अंको  पर खेल रहे है । 

 

महिलाओं में पूर्व स्वर्ण पदक विजेता तनिया सचदेव अपने पहले राउंड की अप्रत्याशित हार से उबरते हुए वापस शीर्ष पर लौट आई है और 4.5 अंक बनाते हुए नंधिधा पीवी के साथ सयुंक्त बढ़त पर आ गयी है । महालक्ष्मी एम , निशा मोहता और रुचा पुजारी 4 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । अगर छह राउंड के बाद की बात करे तो भारत अभी मुख्य वर्ग में क्लीन स्वीप की और साफ बढ़ता नजर आ रहा है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News