कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप - वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की आसान जीत , तनिया की वापसी

Thursday, Jun 28, 2018 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे राउंड में शुरुआत से ही भारत का दबदबा कायम नजर आ रहा है । अधिकतर वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों नें जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है पुरुष वर्ग में भारत की प्रमुख उम्मीद दीपसेन गुप्ता नें हमवतन शांतनु भांबरे को पराजित करते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की , उनके अलावा दीपन चक्रवर्ती नें हमवतन साक्षी चित्लांगे को ,विष्णु प्रसन्ना नें केन्या की मगाना बेन को ,स्वप्निल धोपड़े नें श्रीलंका के आल्हाकून इसरु को ,पराजित करते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया । 

थोड़े कुछ उलटफेरों में आज कुछ ड्रॉ मैच रहे जिनमें दिग्गज खिलाड़ियों जैसे वैभव सूरी , अभिजीत कुंटे और एमएस तेजकुमार जैसे ग्रांड मास्टर को गैर वरीय खिलाड़ियों से ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा । महिला खिलाड़ियों में बात करे तो पहले राउंड की हार से उबरते हुए तनिया सचदेव नें आज भारत के प्रमोद खारबस पर एक आसान जीत दर्ज की । खैर मेरी एन गोम्स ,नंधिधा पीवी ,मेघना सीएच ,लक्ष्मी सी अपने दोनों मैच जीतकर आगे बढ़ गयी है । 

Punjab Kesari

Advertising