कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप - भारत के दीपसेन गुप्ता को शीर्ष वरीयता

Wednesday, Jun 27, 2018 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ और पहले दो राउंड के बाद लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों नें जीत दर्ज करते हुए अपने कदम आगे बढ़ा दिये है । 5 बार के विजेता अभिजीत गुप्ता की अनुपस्थिति में भारतीय दल में पदक की उम्मीद शीर्ष वरीय दीपसेन गुप्ता समेत दीपन चक्रवर्ती ,रोहित ललित बाबू ,विष्णु प्रसन्ना और देबाशीष दास जैसे खिलाड़ियों पर लगी होगी और फिलहाल इन सभी खिलाड़ियों नें पहले राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत कर दी है । महिला वर्ग की बात करे तो पूर्व विजेता तनिया सचदेव को पहले ही राउंड में उलटफेर का शिकार होना पड़ा जब वह एक बड़ी भूल के चलते अपना मोहरा गवां बैठी । अन्य महिला खिलाड़ियों में मेरी गोम्स , निशा मोहता ,वन्तिका अग्रवाल ,और नंधिधा पीवी पर भी भारत को पदक की उम्मीद होगी । मुख्य वर्ग में 12 देशो के 165 प्रतिभागी भाग ले रहे है जबकि इसके अलावा अंडर 8 से लेकर अंडर 20 तक के सात अन्य आयु वर्ग में कुल मिलाकर 48 पदक दाव पर होंगे देखना होगा की भारत क्या अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराता है या उससे भी आगे जाएगा ! 

Punjab Kesari

Advertising