मैदान पर उतरते ही खिलाडिय़ों के हाथों में होगी कमान : शास्त्री

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2017 - 09:18 PM (IST)

कोलंबो: मुख्य कोच के रूप में फिर से टीम में वापसी करने वाले रवि शास्त्री ने आज साफ किया कि मैदान पर उतरते ही कमान खिलाडिय़ों के हाथों में होगी और एेसा होना भी चाहिए। अनिल कुंबले के स्थान पर कोच पद संभालने वाले शास्त्री ने कहा कि वे अपना काम जानते हैं, वे पेशेवर क्रिकेटर हैं। मैदान पर उतरने के बाद कमान उनके हाथों में होगी। एेसा होना भी चाहिए। शास्त्री का मानना है कि बेपरवाह क्रिकेट खेलना जरूरी है और वह इस टीम से एेसा चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, मेरा काम खिलाडिय़ों की एेसी मानसिकता तैयार करना है कि वे मैदान पर उतरकर अपना नैसर्गिक और बेपरवाह क्रिकेट खेलें। शास्त्री ने कहा कि श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर हल्के से नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी अन्य टीम की तरह उसका घरेलू मैदानों पर रिकार्ड अच्छा है। हम इस श्रृंखला में सुधार करने पर ध्यान देंगे। एेसा नहीं करने पर खेलने का मतलब नहीं बनता।

शास्त्री ने कहा कि वह चार दशक पूर्व सबसे पहले उन्होंने श्रीलंका का ही दौरा किया था। उन्होंने कहा कि मेरे पासपोर्ट पर पहली मुहर श्रीलंका की लगी है। मैं जब 18 साल का था तब पहली बार यहां आया था। इसके बाद 1994 में कमेंटेटर के रूप में मैं सबसे पहले श्रीलंका ही आया था और अब कोच के रूप में भी मैं सबसे पहले यहां आया हूं। मेरी यहां से काफी यादें जुड़ी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News