AIB के कॉमेडियन ने उड़ाया सचिन और लता मंगेशकर का मजाक,Video Viral

punjabkesari.in Sunday, May 29, 2016 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली: कॉमेडी वीडियोज बनाने वाले ग्रुप AIB ने एक वीडियो के जरीए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और मशहूर गायक लता मंगेशकर का जमकर मजाक उड़ाया है। यह वीडियो AIB के तन्‍मय भट्ट ने फेसबुक पर ‘Sachin vs Lata Civil War’ टाइटल से अपलोड किया है और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।  
 
इस वीडियो में तन्‍मय ने सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर का मुखौटा पहनकर दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस कराई कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं या नहीं। वीडियो में कुछ भद्दी टिप्‍पणियां की हैं।  वीडियो में लता पर व्यं गकरते हुुए तन्‍मय कहते हैं, “जॉन स्‍नो (लोकप्रिय टीवी सीरीज Game of Thrones का एक पात्र) भी मर गया था, इसलिए आपको भी मर जाना चाहिए।”  हालांकि तन्‍मय ने फेसबुक पोस्‍ट पर नकरात्‍मक कमेंटस के बाद लिखा, “Sachin vs Lata Civil War मैंने स्‍नैपचैट पर कुछ और बकवास की है, वहां मुझे फॉलो करें। और हां मैं लता और सचिन से प्‍यार करता हूं। मैं बस मजाक कर रहा हूं।” इस वीडियो को देखकर अनुपम खेर, रितेश देशमुख, सेलिना जेटली जैसे सितारों ने भी तन्‍मय से माफी मांगने को कहा। बता दें कि तन्‍मय भट अपनी कॉमिक टाइमिंग और मिमिक्री के लिए पहचाने जाते हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News