कोच बोरिस से अलग हुए जोकोविच

Wednesday, Dec 07, 2016 - 08:19 AM (IST)

लंदन: विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच 3 वर्ष के लंबी अवधि के बाद अपने कोच पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जर्मनी के बोरिस बेकर से अलग हो गए हैं।  पूर्व नंबर एक जोकोविच बोरिस से अलग होने की पुष्टि की। उन्होंने एक बयान में कहा कि  पिछले 3 बेहद सफल वर्ष एक साथ बिताने के बाद मैंने और बोरिस ने संयुक्त रूप से अलग होने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि जोकोविच ने हाल ही में ब्रिटेन के एंडी मरे के हाथों नंबर वन का ताज गंवाया था। 29 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने कहा कि  हमने एक साथ बहुत से लक्ष्य तय किए थे और इसे पूरी तरह से हासिल करने में सफलता भी पाई। मैं बोरिस को उनके अपार सहयोग, टीम वर्क, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।   दिसंबर 2013 में बोरिस से जुडऩे के बाद जोकोविच ने ढेरों सफलता हासिल कीं। उन्होंने इस दौरान अपने कुल 12 ग्रैंड स्लेम खिताबों में से 6 जीते हैं।

Advertising