COA ने जेकेसीए को चेताया, गुमराह नहीं करने को कहा

Monday, Sep 11, 2017 - 08:59 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रशासकों की समिति ने आज जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) सचिव इकबाल शाह को कोष की कमी के कारण आगामी रणजी ट्राफी से ‘हटने’ पर विचार करने के लिए बाध्य होने संबंधित ‘भ्रामक’ टिप्पणी के प्रति चेताया। जेकेसीए सचिव ने कहा था कि बीसीसीआई ने वार्षिक अनुदान रोक दिया है इसलिए रणजी ट्राॅफी के लिए टीम उतारना मुश्किल होगा जिसके बाद सीओए ने इसे दबाव बनाने की रणनीति करार दिया है जबकि संघ ने उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं किया है। सीओए ने कड़े शब्दों में लिखे पत्र में जेकेसीए सचिव को उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन करने को कहा है।  

सीओए के शाह को लिखे पत्र की प्रति पीटीआई के पास भी है जिसमें लिखा गया है, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय के सात अक्तूबर 2016 और 21 अक्तूबर 2016 के आदेशों के तहत बीसीसीआई को आदेशों का पालन नहीं करने वाले राज्य संघों को कोष जारी करने से रोका गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासकों की समिति ने उन मीडिया रिपोर्ट पर भी गौर किया है जिसमें कहा गया है कि जेकेसीए कोष की कमी के कारण बीसीसीआई टूर्नामेंटों से हट सकता है जिसमें आपके हवाले से कहा गया है कि यह बीसीसीआई और/या प्रशासकों की समिति की निष्क्रियता के कारण है।’’  

पत्र में कहा गया, ‘‘यह आपके द्वारा तैयार पूरी तरह से भ्रामक तस्वीर है और ऐसा लगता आपका प्रशासकों की समिति पर दबाने बनाने का प्रयास है जिससे कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के विपरीत तरीके से कोष जारी किया जा सके जो किसी भी हालात में नहीं होगा।’’ सीओए ने इसके साथ ही कहा कि आदेशों का पालन नहीं करने के कारण ही कोष रोका गया है। 


SPORTS की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Facebook आैर Twitter पर फोलो करें।

Advertising