IndvsEng: हमीद के बाद इंगलैंड टीम को लगा दूसरा झटका
punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2016 - 02:58 PM (IST)

मोहाली: भारत के खिलाफ सीरीज में पिछड़ चुकी इंगलैंड के अहम बल्लेबाज हसीब हमीद के चोटिल होकर टीम से बाहर हो जाने के बाद अब ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को तीसरे मोहाली टैस्ट के दौरान दाएं अंगूठे में हल्के फ्रैक्चर की पुष्टि ने मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
वोक्स को मोहाली में मंगलवार को संपन्न हुए टेस्ट के दौरान चोट लगी है और मेडिकल जांच के बाद उनके अंगूठे में हल्के फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई है। इंगलैंड की दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का एक बाउंसर वोक्स के हेलमेट पर लगा था और दूसरी शार्ट बॉल से बचने के प्रयास में उनके अंगूठे में चोट लग गई। इसी गेंद को खेलने के प्रयास में वोक्स असफल रहे थे और स्टम्प्स के पीछे विकेटकीपर पार्थिव ने कैच लपक उन्हें पवेलियन भेज दिया। इंगलैंड की 8 विकेट की शिकस्त के बाद वोक्स को मैच एक्स रे के लिये भेजा गया था। इंगलैंड प्रबंधन ने बताया कि ऑलराउंडर के अंगूठे में हल्का सा फ्रैक्चर है।
वोक्स के अंगूठे में चोट के अलावा घुटने में कुछ सूजन भी है। लेकिन इंगलैंड को उम्मीद है कि वह मुंबई में चौथे टैस्ट से पहले फिट होकर टीम में खेलेंगे। इंग्लिश टीम इस मैच से पहले कुछ दिन के अवकाश के लिए दुबई रवाना हो रही है और वहां से सीधे मुंबई पहुंचेगी। हालांकि टीम के महत्वपूर्ण युवा ओपनर हसीब हमीद को चोट के कारण स्वदेश लौटना पड़ेगा। टीम जल्द उनके स्थान पर वैकल्पिक खिलाड़ी की घोषणा कर सकती है।