क्रिस लिन ने कोलकाता की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 01:49 PM (IST)

मोहाली: कोलकाता के बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा है कि उन्होंने और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने भले ही अच्छा प्रदर्शन किया हो लेकिन उनकी टीम के नए बल्लेबाजी क्रम से करिश्मे की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। कल रात पंजाब के 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम लिन की 52 गेंद में 84 रन की पारी के बावजूद 14 रन से हार गई।  

लिन ने कहा कि हमारा संयोजन नया है जिसमें मैं और सुनील एक साथ आ रहे हैं और रोबी (रोबिन उथप्पा) की टीम में वापसी हुई है। इसलिए हम नए बल्लेबाजी क्रम के साथ शुरूआत में ही करिश्मे की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि टीमें इस बल्लेबाजी क्रम से डरी हुई हैं। मुझे लगता है कि इस मैच से काफी सकारात्मक चीजें मिली और हमें कोई समस्या नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News