आखिर हो गया तय कि क्रिस लिन कोलकाता के लिए बाकी मैच खेंलेंगे या नहीं?

Thursday, Apr 13, 2017 - 12:05 AM (IST)

कोलकाता: कोलकाता के मुख्य कोच जाक कैलिस ने आज कहा कि टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र से बाहर नहीं हुए है। लिन के कंधे में 18 महीने में तीसरी बार चोट लगी है लेकिन शुरूआती जांच में स्कैन में किसी गंभीर चोट का खुलासा नहीं हुआ है जैसी कि आशंका जताई जा रही थी।  

कैलिस ने पंजाब के खिलाफ होने वाले पहले घरेलू मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘यह उतनी बुरी नहीं है जितनी हमने सोची थी। हमारा मेडिकल स्टाफ कड़ी मेहनत कर रहा है जिससे कि जल्द से जल्द उसे तैयार किया जा सके। अच्छी संभावना है कि वह इस सत्र में हमारे लिए अब भी भूमिका निभा सकता है।’’ लिन हालांकि कल के मैच में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह बांग्लादेश के आलराउंडर साकिब अल हसन को खिलाया जा सकता है। 

कोच कैलिस के इस बयान से साफ जाहिर होता है कि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं और वह आगामी मैचों में फिर से अपनी भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि लिन ने पहले मैच में ही गुजरात के खिलाफ 41 गेंदों में नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे थे।

Advertising