चोटिल क्रिस लिन्न का छलका दर्द, लिखा- क्रिकेट के भगवानों, मैने क्या गलत किया

Monday, Apr 10, 2017 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली: रविवार को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मुंबई के अहम खिलाड़ी क्रिस लिन्न फिल्डिंग करते समय कंधे से चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के कारण उन्हें उसी समय मैदान से बाहर होना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘ क्रिकेट के भगवानों, मैने क्या गलत किया। 

उनके ट्वीट से ये साबित होता है कि लिन्न चोट से काफी दुखी हैं। कंधे की चोट उन्हें दो सालों से परेशान करती आ रही है और वे तीसरी बार चोटिल हुए हैं। इस चोट के बाद आशंका जताई जा रही है कि लिन पूरे टी20 लीग टूर्नामेंट के लिए बाहर हो सकते हैं। 

बता दें कि क्रिस पार्थिव पटेल के शॉट पर फिल्डिंग कर रहे थे तभी वह कंधे की बल नीचे गिर बैठे। क्रिस ओपनर के रुप में कोलकाता के अहम खिलाड़ी हैं और इस वक्त ऑरेंज कैप भी उन्हीं के कब्जे में है। उन्होंने कोलकाता के पहले मैच में गुजरात के खिलाफ 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 41 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 10 विकेट रहते मैच जीता था।

 

Advertising