क्रिस लिन्न ने लगाई छक्कों की झड़ी, बने मैन ऑफ द मैच

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 12:24 AM (IST)

राजकोट(राहुल): कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस को 10 विकेट से हराकर आईपीएल सीजन 10 का जीत से आगाज किया। ओपनिंग करने आए कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन्न ने विस्फोटक पारियां खेलकर टीम को 14.5 ओवर में ही जीत दिला दी। क्रिस लिन्न ने 41 गेंदों में 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 8 छक्के जड़े, जिसकी बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

लिन्न के अलावा गौतम गंभीर ने भी कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों के साथ 76 रनों की पारी खेली। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने बिना विकेट खोए 14.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। गेंदबाजी में कोलकाता की तरफ से ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ट(4 ओवर में 40 रन) और पीयूष चावला(4 ओवर में 33 रन ) ने 1-1 विकेट हासिल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News