इस IPL में RCB को हराना एक बड़ी चुनौती : क्रिस लिन

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2017 - 07:01 PM (IST)

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्रिस लिन ने आज कहा कि आईपीएल के आगामी सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराना चुनौतीपूर्ण होगा। लिन ने कहा ,‘‘ आरसीबी को हराना मुश्किल होगा क्योंकि उसकी बल्लेबाजी बहुत मजबूत है। खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ को देखते हुए उन्हें हराना कठिन लग रहा है ।’’  

आरसीबी के पास विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज हैं जबकि शेन वाटसन, केदार जाधव और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे फिनिशर्स भी हैं। लिन ने कहा ,‘‘ हम कोशिश करेंगे कि किफायती गेंदबाजी कर सकें। यह चुनौतीपूर्ण है लेकिन हम चौके छक्के रोक सके तो उन पर दबाव बना सकते हैं।’’ कोहली की कुछ मैचों में गैर मौजूदगी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ पूरे सत्र में 14 मैच खेले जाने हैं और वह कुछ ही मैचों के लिये बाहर है। इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News