मुश्किल में पड़े क्रिस गेल, महंगा पड़ा लड़की के सामने न्यूड होना
punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 03:26 PM (IST)

सिडनीः वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल के मानहानि के मुकदमे पर चल रही सुनवाई के दौरान बुधवार को उनकी राष्ट्रीय विंडीज टीम की महिला मालिशिया ने क्रिकेटर पर उनके सामने नग्न होने का आरोप लगाया। गेल ने फेयरफैक्स मीडिया, अखबार सिडनी मोर्निंग हेराल्ड, द ऐज और द कैनबरा टाइम्स पर गत वर्ष जनवरी में कई खबरें चलाने के लिये मानहानी का मुकदमा दायर किया है। इन खबरों में गेल पर कई तरह के आरोप लगाये गये थे।
गेल ने आरोपों को किया खारिज
मानहानी के मुकदमे पर सुनवाई के पहले दिन गेल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुये कहा कि मीडिया ग्रुप उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं उनके टीम साथ ड्वेन स्मिथ ने इस तरह की किसी भी घटना से इंकार किया है। अखबार ने दावा किया है कि वर्ष 2015 में सिडनी में विश्वकप के दौरान वेस्टइंडीज टीम के ड्रैसिंग रूम में उनकी मालिशिया लियान रसेल जब तौलिया ढूंढने गयी थीं तो वहां मौजूद गेल ने उनके सामने अपना ही तौलिया उतार दिया और नग्न हो गये।
रसेल ने दी घटना की जानकारी
रसेल ने एनएसडब्ल्यू सर्वाेच्च अदालत में इस घटना की स्वयं जानकारी देते हुये कहा कि गेल ने उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया तो वह वहां से तुरंत भाग गयीं और काफी देर तक रोती रहीं। रसेल ने अदालत को यह भी बताया कि उन्होंने टीम के फिजियोथैरेपिस्ट को भी तुरंत इस घटना के बारे में जानकारी दी थी। इस बीच फेयरफैक्स मीडिया ने अदालत में अपना पक्ष रखते हुये गेल के खिलाफ लगाये गये सभी आरोपों का बचाव किया है। इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीवी प्रेजेंटर के साथ गेल ने लाइव शो पर आपत्तिजनक व्यवहार किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। गेल के मानहानी मुकदमे पर अगले 10 दिनों तक सुनवाई होगी।
वार्ता