मुंबई के खिलाफ मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गए क्रिस गेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 02:05 PM (IST)

बेंगलुरू: दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज क्रिस गेल ट्वंटी-20 क्रिकेट में मुंबई के खिलाफ हुए  मैच में अपने बड़े रिकार्ड बनाने से चूक गए हैं, अगर वह इस मैच में 3 रन और बना लेते तो 10 हजार रन बनाने वाला पहला खिलाड़ी बन जाते। उन्हें ये रिकार्ड हासिल करने के लिए मात्र 3 रन की जरुरत थी। 

टी 20 में बेंगलुरू की ओर से खेल रहे गेल को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए मुंबई के खिलाफ मैच में मात्र 25 रन की जरूरत थी लेकिन गेल 22 रन बनाकर आउट हो गये। गेल के अब 289 ट्वंटी 20 मैचों से 9997 रन हो गए हैं।  

टी 20 के इस सीजन के शुरू होने से पहले गेल को इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए मात्र 63 रन की जरूरत थी। अपनी टीम के पहले मैच में गेल ने हैदराबाद के खिलाफ 32 रन बनाए। दिल्ली  के खिलाफ उन्होंने 6 रन बनाए। गेल को एक मैच से बाहर रखा गया और शुक्रवार को वह मुंबई के खिलाफ टीम में लौटे लेकिन 22 रन बनाकर आउट हो गए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News