वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हुए अस्पताल में भर्ती

Sunday, Jan 08, 2017 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल न्यू इयर पार्टी मनाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अस्पताल में लेटे हुए की तस्वीर शेयर की है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह ज्यादा तकलीफ में नहीं हैं, क्योंकि गेल के हाथ में ग्लूकोज की बॉटल लगी है, पर वे हंसते नजर आ रहे हैं।

इस फोटो में वो विक्टरी का इशारा कर रहे हैं लेकिन अचानक उनकी ये हालत कैसे हुई इस पर सस्पेंस बना हुआ है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके उनका हाल जानना चाहा। उन्हें ट्वीट करते कहा कि सारी दुनिया के किंग आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे और लंबी उम्र जिओगे पर आपको हुआ क्या है।  जिसके बाद गेल ने जवाब में ट्वीट करते हुए कहा,' आपके केयर के लिए धन्यवाद, कारण बाद में बताउंगा'।

बता दें कि हाल ही में क्रिस गेल ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से न्यू ईयर पार्टी और कार्निवाल की कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी जिसमे गेल अपनी पत्नी के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आए। फिलहाल गेल की निगाहें पहले पाकिसतानी लीग और उसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग पर बनी हुई है।

 

Advertising