चोंग वेई ने यूकी को ध्वस्त कर ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप खिताब जीता

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 08:45 PM (IST)

बर्मिंघम: शीर्ष वरीयता प्राप्त मलेशिया के ली चोंग वेई ने चीन के शी यूकी को रविवार को 21-12, 21-10 से ध्वस्त कर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी चोंग वेई ने 10 वीं रैंकिंग के शी यूकी को 45 मिनट में पीटकर चौथी बार आल इंग्लैंड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। चोंग वेई ने इससे पहले 2010,2011 और 2014 में भी यह खिताब जीते थे। मलेशियाई खिलाड़ी 2009, 2012 और 2013 में उपविजेता रहे थे।  

चोंग वेई का आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में यह सातवां फाइनल था। उन्होंने इस जीत के साथ यूकी के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 3-0 कर लिया है। यूकी ने सेमीफाइनल में हमवतन और यहां छह बार चैंपियन रह चुके लिन डैन को हराया था लेकिन वह यह कारनामा चोंग वेई के खिलाफ नहीं दोहरा पाये। मलेशियाई खिलाड़ी से पहले गेम में 7-5 की बढ़त बनाने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

उन्होंने अपनी बढ़त को 12-7 और 18-10 पहुंचाकर पहला गेम 21-12 से जीत लिया। दूसरे गेम में 3-0 की बढ़त बनाने के बाद चोंग वेई आसानी से अंक बटोरते रहे और 21-10 से यह गेम जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस बीच पांचवीं वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी लू केई और हुआंग याकियोंग ने मलेशियाई जोड़ी पेंग सून चान और लियू ङ्क्षयग गोह को एक घंटे 26 मिनट में 18-21,21-19,21-16 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News