छेत्री ने की अंडर-17 टीम की हौसलाअफजाई

Thursday, Oct 05, 2017 - 09:19 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने फीफा अंडर-17 विश्व कप में पहली बार हिस्सा ले रहे भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को दिये अपने संदेश में आज कहा कि ‘आप से जलन हो रही, इसके लिये मुझे माफ करें’। भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने वाले इस खिलाड़ी ने एक भावनात्मक संदेश में अंडर 17 टीम को कहा कि आप मैदान में उतरेंगे और हम हौसलाअफजाई करेंगे।

छेत्री ने बेंगलुरु एफसी के आधिकारिक टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया, ‘‘यह ऐसा मौका है जो हमारे में से अधिकांश खिलाडिय़ों को शायद कभी नहीं मिलेगा। हमें आप से जलन हो रही है जिसके लिये आपको हमें माफ करना होगा। लेकिन यह पल गौरवान्वित होने का है। दबाव से कैसे निपटे इस बारे में हम आपको कुछ नहीं कहेंगे। आपने कड़ी मेहनत की है और यह आपका समय है। आप मैदान में होंगे और हम दर्शकदीर्घा में।’’

नेहरू कप में दर्शकों से भरे मैदान में खेलने वाले छेत्री ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से प्रशंसकों के बीच खेलने का मौका मिला है, जिसके लिये हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे। हम जीते, ड्रा खेले या हारे वे हमारा साथ देते हैं। हम अगले एक महीने तक फुटबाल के किसी विश्व कप में खेलने वाली पहली भारतीय टीम के प्रशंसक बने रहेंगे।’’  

Advertising