श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही इस टीम में शामिल हुए पुजारा

Wednesday, Aug 23, 2017 - 06:50 PM (IST)

लंदनः श्रीलंका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा वर्तमान सत्र में काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी चार मैचों के लिये फिर से नाटिंघमशर से जुड़ेंगे। नाटिंघमशर ने आज अपनी वेबसाइट पर इसकी पुष्टि की कि भारत के टेस्ट विशेषज्ञ पुजारा नार्थम्पटनशर के खिलाफ दो मैचों के अलावा वारेस्टशर के खिलाफ ट्रेंटब्रिज और ससेक्स के खिलाफ होव में होने वाले मैचों के लिये उपलब्ध रहेंगे।  पुजारा अभी बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं। 

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 77.25 की औसत और दो शतकों की मदद से 309 रन बनाये। वह इससे पहले काउंटी सत्र के शुरू में भी नाटिंघमशर की तरफ से चार मैचों में खेले थे जिनमें उन्होंने 44.6 की औसत से 223 रन बनाये थे। इनमें ग्लूस्टशर के खिलाफ खेली गयी 112 रन की मैच विजेता पारी भी शामिल है।   नाटिंघमशर के मुख्य कोच पीटर मूर्स ने कहा, ‘‘सबसे अच्छी बात यह है कि वह इस सत्र में इससे पहले भी टीम में रह चुका है तथा वह मैदान के अंदर और बाहर बहुत अच्छी तरह से घुलमिल जाता है। ’’  

उन्होंने कहा, ‘‘वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। जब वह हमारी टीम में नहीं थे तो उस समय उन्होंने भारत के लिये टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। इसलिए हमारी टीम से ऐसा खिलाड़ी जुड़ रहा है जो अच्छी फार्म में है। पुजारा की वापसी से टीम में हर किसी का मनोबल बढ़ेगा। ’’  मूर्स ने कहा, ‘‘हमें घरेलू मैदान पर नार्थम्पटनशर और वारेस्टशर के खिलाफ दो महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं और यह हमारे पास उन पर दबाव बनाने का मौका है। ट्रेंटब्रिज में बड़ा स्कोर का काफी प्रभाव पड़ता है और ऐसे में पुजारा के रूप में टेस्ट मैच स्तर का खिलाड़ी होना वास्तविक बोनस है। ’’

Advertising