पुजारा ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे सचिन, द्रविड़ जैसे खिलाड़ी भी नहीं बना सके

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2017 - 03:17 PM (IST)

धर्मशाला: यहां चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में चेतेश्वर पुजारा ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया जिसे जिसे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी भी कामय नहीं कर सके। उन्होंने यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 57 रनों की पारी खेलकर कायम किया।

क्या है वो रिकॉर्ड?
दरअसल, पुजारा एक टेस्ट सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वह अब तक 1312 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पुजारा गौतम गंभीर के सत्र 2008/09 के रिकॉर्ड को तोड़ ये कमाल किया। गंभीर ने इस सत्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1269 रन बनाए थे।

इतना ही नहीं एक सीजन में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के मामले में भी पुजारा सबसे आगे निकल गए हैं। उन्होंने इस मामले में गंभीर की 2612 गेंदो को पीछे छोड़ दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News