अपनी ड्रेस को लेकर शतरंज खिलाड़ी को होना पड़ा शर्मसार

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 06:42 PM (IST)

सिंगापुर: बारह वर्ष की बालिका को मलेशिया में शतरंज टूर्नामेंट से हटने के लिये मजबूर होना पड़ा क्योंकि उनके कोच ने दावा किया कि उसकी ड्रेस को ‘भड़काउ’ समझा गया। स्टार आनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार मलेशियाई शतरंज खिलाड़ी कौशल खंदार ने आरोप लगाया कि नेशनल स्कोलैस्टिक चेस चैम्पियनशिप 2017 के निदेशक और मुख्य संचालनकर्ता की कार्रवाई से उनकी छात्र ‘काफी शर्मसार’ और ‘परेशान’ है।  

रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने दावा किया कि टूर्नामेंट निदेशक ने बालिका की घुटने तक की पोशाक पर टिप्पणी की जिससे मुख्य संचालनकर्ता ने उनकी छात्रा को स्पर्धा के दूसरे दौर के बीच में रोक दिया और सूचित किया कि बालिका की ड्रेस अनुचित है जिससे टूर्नामेंट की पोशाक संहिता का उल्लघंन होता है। कौशल ने अपने फेसबुक पेज पर बयान में लिखा कि उन्हें बाद में मुख्य संचालनकर्ता ने उनकी छात्रा और उसकी मां को सूचित किया कि मेरी छात्रा की पोशाक भड़काउ थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News