ज्यूरिच चैलेंज 2017: दो हार के बाद आनंद की वापसी

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 11:53 PM (IST)

नई दिल्ली: महान शतरंज खिलाड़ी विक्टर कोर्चनोई की याद में इस बार ज्यूरिच चैस चैलेंज 2017 का नामकरण किया गया है । आज से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से भारत के पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में वापसी कर रहे है । आनंद के अलावा नाकामुरा, क्रामनिक, गेलफंड, स्वीडलर, ओपरिन, पेललेटिएर और नेपोमनियाचटचि भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में पहले 7 नए क्लासिकल मुक़ाबले (45 मिनट + 30 सेकंड की प्रति चाल बढ़त )और 7 ब्लिट्स मुकाबले भी खेले जा रहे है।

दो हार के दो जीत के साथ आनंद नें की थी शुरुआत 
आनंद की वापसी बहुत अच्छी नहीं रही वो पहला मैच पूर्व विश्व चैम्पियन क्रामनिक से हार गए दूसरे मैच में उन्होने वापसी की और कम अनुभवी स्वीटजरलैंड के यानिक पेल्लेटिएर के खिलाफ जीत दर्ज की पर तीसरे मैच में एक बार फिर उन्हे रूस के इयान के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा । चौंथे मैच में उन्होने एक बार फिर वापसी करते हुए रूस के ओपरिन गिरिगोराई को पराजित किया। आनंद फिलहाल 4 अंको के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रहे है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News