PBL 2017 Final: चेन्नई ने मुंबई को 4-3 से हराकर PBL खिताब जीता

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2017 - 10:44 PM (IST)

नई दिल्ली: थाईलैंड के टी साएनसोम्बूनसुक ने पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए निर्णायक पांचवें मुकाबले में भारत के अजय जयराम को शिकस्त दी जिससे चेन्नई स्मैशर्स ने आज यहां मुंबई राकेट्स को रोमांचक फाइनल में 4-3 से मात देकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दूसरे सत्र का खिताब हासिल किया। चेन्नई और मुंबई ने अपने अपने ट्रंप मैच जीते। मुंबई के एच एस प्रणय ने चेन्नई पी कश्यप को हराकर स्कोर 3-3 कर दिया था लेकिन दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी साएनसोबूनसुक ने सुनिश्चित किया कि चेन्नई की टीम खिताब जीते।  चेन्नई के पति-पत्नी की क्रिस और गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी ने मुंबई के निपिटफोन पुआंगपुआपेच और नादिएद्जा जिएबा की जोड़ी को 11-9 11-6 से हराया। 

चाइना आपेन की चैम्पियन पीवी सिंधू ने इसके बाद दुनिया की तीसरे नंबर और दुबई सुपर सीरीज फाइनल की उप विजेता कोरिया की सुंग जु हुन को 11-8 11-8 से हराया। मुंबई के योंग दाए ली और निपिटफोन पुआंगपुआपेच ने क्रिस और मैड्स पिएलर कोल्डिंग पर ट्रंप मैच में 12-10 11-6 से जीत दर्ज की। एच एस प्रणय ने पहले पुरूष एकल में कश्यप को 11-4 8-11 11-8 से हराया। लेकिन साएनसोबूनसुक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मुकाबले में जयराम को 9-11 11-7 11-3 से मात दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News