चेनाई ने 49 अंक जुटाए, भारतीय पुरुष ट्रैप टीम की पदक की उम्मीद बढ़ी

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 10:55 PM (IST)

नई दिल्ली: काइनान चेनाई की मौजूदगी वाली भारतीय पुरुष ट्रैप टीम ने मास्को में आईएसएसएफ विश्व शाटगन चैंपियनशिप के पहले दिन क्वालीफिकेशन राउंड में चौथे स्थान के साथ पदक की उम्मीद जगाई। पिछले महीने एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले चेनाई ने 49 का स्कोर बनाया। जोरावर संधू और बिरेनदीप सोढी ने भी 50 में से क्रमश: 47 और 46 अंक जुटाए जिससे भारत टीम स्पर्धा में चौथे स्थान पर है।

टीम क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद क्रोएशिया और कुवैत से एक अंक पीछे है। सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम और अंतिम टीम तालिका कल तीन और राउंड या 125 शाट के बीच तय होगी। फाइनल रविवार को होंगे।  महिला ट्रैप में राजेश्वरी कुमारी 45 अंक से 22वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय रही।

श्रेयषी सिंह 42 अंक के साथ 41वें जबकि सीमा तोमर 40 अंक के साथ 54वें स्थान पर रही जूनियर महिला ट्रैप में सौम्या गुप्ता पहले दिन 45 अंक के साथ क्वालीफाइंग में चौथे स्थान पर चल रही हैं। मनीषा कीर 39 अंक से 22वें जबकि एन निवेथा 39 अंक से 24वें स्थान पर रही। टीम स्पर्धा में जूनियर टीम चौथे जबकि सीनियर टीम 11वें स्थान पर चल रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News