चोटिल खिलाड़ी के कारण मिला चांस और आउट ही नहीं हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 08:36 PM (IST)

लंदन: अंतिम समय में भारतीय टीम में शामिल किए गए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को 94 रन (रिटायर्ड आउट) की बेहतरीन पारी खेलकर चैंपियंस ट्राफी के लिए अंतिम एकादश में जगह बनाने का दावा ठोक दिया। भारत ने 50 ओवर में सात विकेट पर 324 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

मनीष पांडे के चोटिल होने परमिला चांस
विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को चैंपियंस ट्राफी के लिए पांच रिजर्व खिलाडियों में रखा गया था लेकिन मनीष पांडे के चोटिल होने के कारण कार्तिक को अंतिम समय में भारतीय टीम में जगह मिली और उन्होंने अभ्यास मैच में 77 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रन ठोक डाले। हालांकि उन्हें इसी स्कोर पर रिटायर होकर पवेलियन लौटना पड़ा जिससे वह शतक पूरा करने से छह रन दूर रह गए।

कार्तिक का घरेलू सत्र में भी शानदार प्रदर्शन रहा था। ऐसे में अब कार्तिक को टीम में शामिल करने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है क्योंकि उन्हें टीम में महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपर के रूप में रहने के कारण विकेटकीपर के तौर पर जगह तो नहीं मिल पाएगी लेकिन वह एक बल्लेबाज के रूप में मध्यक्रम में जगह बना सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News