गोंडा में राष्ट्रीय कुश्ती में भाग लेगी साक्षी

Thursday, Oct 20, 2016 - 02:03 PM (IST)

नई दिल्ली: ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक रियो ओलिंपिक के बाद अब 23 अक्तूबर से उत्तर प्रदेश के गोंडा में होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेगी । 

61वीं सीनियर फ्रीस्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और 19वीं राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैम्पियनशिप गोंडा में 25 अक्तूबर तक होगी । इसमें भारतीय कुश्ती महासंघ की सभी मान्य इकाइयां भाग लेंगी।  चैम्पियनशिप में भारत भर से 650 पहलवान और 175 अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं। मलिक 58 किलो वर्ग में रेलवे की नुमाइंदगी करेगी । इसके अलावा अमित दहिया (57 किलो), मौसम खत्री (97 किलो), अमित धनकर (70 किलो), रविंदर सिंह (59 किलो) भी इसमें नजर आएंगे ।  रेलवे के लिए बजरंग (65 किलो), सत्यव्रत कदियान (97 किलो) और धरमेंदर दलाल (130 किलो) उतरेंगे ।  इस साल से भारतीय कुश्ती महासंघ ने सभी प्रतियोगियों के लिये आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया है ।  

Advertising