इन 5 वजहों से भारत को हरा सकता है पाकिस्तान

Saturday, Jun 17, 2017 - 02:56 PM (IST)

नई दिल्ली: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को महामुकाबला होने जा रहा है। भारत जब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो सरहद के दोनों पार वक्त मानों थम जाएगा और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की सौगात मिलेगी। दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव ने क्रिकेट की इस जंग को और रोमांचक बना दिया है। फाइनल मैच में पाकिस्तान को कमजोर मानकर चलना टीम इंडिया की बड़ी भूल हो सकती है। आइए नजर डालते हैं उन पांच कारणों पर जिनके चलते पाक टीम भारत को हरा सकती है। 


टॉप खिलाडिय़ों का अच्छा प्रर्दशन
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाडिय़ों में शुमार अजहर अली, शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के अच्छे सकेंत नहीं है। श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और भारत के खिलाफ पाक अपने टॉप खिलाडिय़ों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगा। 


पाक का मजबूत लोअर ऑर्डर 
पाकिस्तान की लोअर ऑर्डर बैटिंग इस समय काफी मजबूत दिखाई दे रही है। इंग्लैंड के खिलाफ हुए सेमी फाइनल्स में मोहम्मद आमिर ने 43 गेंदों में 28 रन बनाए थे, वहीं उन्होंने सरफराज अहमद के साथ 75 रनों की साझेदारी की थी। लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के चलते ही पाक टीम ने फाइनल में जगह बना पाया है। 


पाक स्पिनर्स चल रहे हैं बेहतरीन फॉर्म में
अगर अब तक के हुए मैचों को देखा जाए तो पाक के गेंदबाज, खासकर स्पिनर्स बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। सेमीफाइनल मुकाबले में पाक गेंदबाजों ने फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ध्वस्त कर दिया, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में भी स्पिनर्स के अच्छे प्रर्दशन ने सभी को चौंका दिया था। 


नया चेहरा भारत के लिए बन सकता है मुसीबत
पहले मैच में हार के बाद पाकिस्तान का प्लेयिंग इलेवन में नए खिलाड़ी फखर जमन को शामिल करना काफी का फैसला सही साबित हुआ। जमन ने तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 46 की एवरेज से 138 कुल रन बनाए है। अपने पहले ही मैच में जमन ने अजहर अली के साथ 118 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप दी, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट में चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। 


खतरनाक साबित हो सकते हैं हसन अली 
हसन अली भारत के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारत के खिलाफ हुए पहले मैच में हसन ने युवराज सिंह को एलबीडब्लू किया था।  साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ हुए पिछले तीन मैचों में उन्होंने तीन-तीन विकेट हासिल किए हैं। 

Advertising