भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका!

Saturday, Jun 03, 2017 - 05:32 PM (IST)

बर्मिंघम: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के महामुकाबला होने में सिर्फ 1 दिन दूर है, लेकिन इस हाईवोल्टेज मैच से ठीक पहले एक ऐसी खबर आ रही है जिससे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमी को झटका लग सकता है। 



मैच में वर्षा डाल सकती है बाधा 
मौसम विभाग के अनुसार भारत और पाकिस्तान मैच में वर्षा बाधा डाल सकती है।  भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले के दिन सुबह और दोपहर में बारिश की आशंका जताई गई है।  इंग्लैंड समय के मुताबिक दोपहर में बारिश की संभावना जताई गई है जबकि कुछ अन्य मौसम विभाग की वेबसाइट्स 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जता रही हैं, लेकिन इन तमाम भविष्यवाणियों के बीच गर्मियों में इंग्लैंड के मौसम और कंडीशन्स का कुछ अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। कभी-कभी बारिश बहुत तेजी से आती है और देखते ही देखते गायब भी हो जाती है। 


मैच बन जाता है दोनों देशों के लिए नाक की लड़ाई
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच महज एक मैच नहीं होता बल्कि दोनों के लिए नाक की लड़ाई बन जाता है और ऐसे में अगर बारिश होती है तो न सिर्फ दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों की धड़कनें बढ़ जाएंगी बल्कि खिलाड़ी भी और नर्वस हो जाएंगे क्योंकि खेल में बाधा की वजह से पूरी रणनीति गडबड़ा जाती है।


बारिश के कारण धुल गया था आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच 
गौरतलब है कि इंग्लैंड में इस समय हो रहे क्रिकेट मैच बारिश से प्रभावित हैं। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कल बर्मिंघम में मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था। मैच के बीच में बारिश आने से ओवरों की संख्या 46 की गई थी। न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 291 रन बनाए थे। आस्ट्रेलिया ने नौ ओवर में तीन विकेट पर 53 रन बनाए थे कि फिर बारिश आने के कारण मैच धुल गया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। 

Advertising