द. अफ्रीका ने जीता आखिरी मैच, इंग्लैंड ने सीरीज

Tuesday, May 30, 2017 - 09:27 AM (IST)

लंदन: दक्षिण अफ्रीका ने अपने तेज गेंदबाजों कैगिसो रबादा (39 रन पर 4 विकेट) और वायने पार्नेल (43 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड को तीसरे वनडे में सोमवार को 127 गेंद शेष रहते 7 विकेट से पीटकर अपना सम्मान बचा लिया और चैंपियंस ट्राफी के लिए अपना मनोबल भी मजबूत कर लिया।  

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 31.1 ओवर में 153 रन पर ढेर करने के बाद 28.5 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की। इंग्लैंड ने आखिरी मैच गंवाने के बावजूद सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस मैच का फैसला उसी समय हो गया था जब इंग्लैंड ने अपने 6 विकेट 5 ओवर तक मात्र 20 ओवर तक गंवा दिए थे। एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी टीम ने 6 विकेट पहले 5 ओवर में गंवा दिए।  

द. अफ्रीका ने ओपनर हाशिम अमला (55), क्विंटन डी कॉक (34), जेपी डुमिनी (नाबाद 28) और कप्तान एबी डीविलियर्स (नाबाद 27) की शानदार पारियों से मैच एकतरफा अंदाज में समाप्त कर दिया। अमला ने 54 गेंदों पर अपने 33वें अर्धशतक ने 11 चौके लगाए।  

Advertising