पाकिस्तान के पास युवा क्रिकेटरों की कमी, फायदे में रहेगा भारत: हरभजन

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2017 - 07:34 PM (IST)

बर्मिंघम: हरभजन सिंह का मानना है कि पाकिस्तान के पास एेसे युवा क्रिकेटरों की कमी है जो कल होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी जैसे बड़े मैचों के दबाव से निपटने में सक्षम हैं जिससे भारत फायदे की स्थिति में रहेगा।  कल एजबस्टन में होने वाला यह मैच भारत और पाकिस्तान दोनों का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा। इस अनुभवी स्पिनर ने आईसीसी के लिए कालम में लिखा, ‘‘मैंने मौजूदा पाकिस्तानी ढांचे में काफी युवा खिलाड़ी नहीं देखे जो दबाव से निपटने में सक्षम हों।’’  

हरभजन ने कहा कि दबाव का सामना करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘आखिर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का किसी भी चीज से अधिक दबाव का लेना देना होता है। मैच के दिन जो टीम दबाव से बेहतर तरीके से निपटती है उसके जीतने की संभावना अधिक होती है।’’  

उन्होंने कहा, ‘‘वर्षों से भारत ने सीखा है कि दबाव से कैसे निपटा जाता है और यह सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ नहीं है। वैसे भी मौजूदा पाकिस्तान की टीम अतीत की टीमों से कोई बराबरी नहीं है। एेसा समय था जब वसीम अकरम, वकार यूनिस, सकलेन मुश्ताक, सईद अनवर, इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ एक ही टीम मंें खेलते थे।’’ हरभजन उन कुछ चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट- 2002 में चैम्पियंस ट्रॉफी, 2007 में विश्व टी20 और 2011 में विश्व कप जीता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News