सेरेना की 7वें खिताब की राह आसान नहीं

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 12:39 PM (IST)

मेलबर्न: 6 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को आस्ट्रेलियाई ओपन टैनिस टूर्नामैंट में कड़ा ड्रा दिया गया है जबकि मौजूदा चैंपियन एंजेलिक करबर को उनकी तुलना में आसान ड्रा मिला है।

सोमवार से शुरू होने वाले टूर्नामैंट में 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए उतरने वाली सेरेना को शुरूआती दौर में ही विश्व की 7वें नंबर की स्विस खिलाड़ी बेलिंडा बेनसिच से भिड़ना होगा।  पिछले साल करबर से शीर्ष रैंकिंग गंवाने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त सेरना को इसके बाद चौथे दौर में ब्रिटेन की योहाना कोंटा और क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया की छठी वरीय डोमिनिका सिबुलकोवा का सामना करना पड़ सकता है। 

सेमीफाइनल में उन्हें यूएस ओपन की विजेता कारोलिना पिलिसकोवा से भिडऩा पड़ सकता है। यूएस ओपन में पिलिसकोवा ने सेरेना को हराया था। पिलिसकोवा को क्वार्टर फाइनल में एग्निस्का रादवांस्का से भिडऩा पड़ सकता है।  विश्व की नंबर एक खिलाड़ी करबर का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैंपियन और 7वीं वरीय गार्बाइन मुगुरूजा से हो सकता है। उन्हें पहले दौर में उक्रेन की लेसिया सुरेंको से भिड़ना है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News