चक्रवर्ती रेड्डी ने जीता सायना ओपन का खिताब

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 05:56 PM (IST)

मध्य प्रदेश: पूर्व एशियन विजेता तेलांगना के इंटरनेशनल मास्टर चक्रवर्ती रेड्डी ने मध्य भारत के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग टूर्नामेंट सायना ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने कुल 5.5 लाख रुपए पुरूष्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता में 9 चक्रो में दो ड्रॉ और 7 जीत के साथ 8 अंक बनाते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। साथ ही उन्हे पंडित सत्येंद्र पाठक ट्राफी से नवाजा गया। वर्तमान के राष्ट्रीय स्कूल विजेता सायना इंटरनेशनल स्कूल में यह प्रतियोगिता सन 2009 में पहली बार आयोजित की गयी थी तब इसका खिताब ग्रांड मास्टर श्री राम झा नें जीता था उसके बाद 2016 में इसे ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े नें अपने नाम किया। चक्रवर्ती रेड्डी नें अंतिम राउंड में पंजाब के अरविंदर प्रीत सिंह को पराजित करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया

साथ ही अपनी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग  में 18 अंको की बढ़त दर्ज की। छत्तीश गढ़ के धनंजय एस नें 7.5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया उन्होने अंतिम राउंड में एयर इंडिया के वीरेंदर सिंह नेगी को पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के श्रीनाथ राव रहे शुरुआती दौर में पिछडऩे के बाद अंतिम समय में रेल्वे के विनोद शर्मा को पराजित करते हुए उन्होने 7.5 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 

शीर्ष वरीयता प्राप्त रेल्वे के हेमंत शर्मा को 7 अंको के साथ चौंथे स्थान से संतोष करना पड़ा। जम्मू कश्मीर के सुमित ग्रोवर नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 अंको के साथ पांचवा स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र की शृष्टि पांडे महिला वर्ग की सबसे बेहतर खिलाड़ी रही और साथ ही पुरुष वर्ग के खिलाडिय़ों को मात देते हुए ब्लिट्ज स्पर्धा का खिताब उन्होंने अपने नाम किया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News