छत्तीसगढ़ में कृत्रिम टर्फ हाॅकी मैदान के लिए केंद्र ने दिए 4 करोड़ रुपए

Wednesday, Aug 02, 2017 - 08:24 PM (IST)

रायपुरः केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जैशपुर जिले में कृत्रिम टर्फ हाकी मैदान के लिए पांच करोड़ 44 लाख रुपए का अनुदान स्वीकृत किया है। इस्पात राज्य मंत्री और रायगढ़ से लोक सभा सदस्य विष्णु देव साय ने स्थानीय युवाओं में हाकी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र की मदद मांगी थी जिसके बाद यह अनुदान स्वीकृत हुआ है।  

विष्णु देव ने हाल में इस संबंध में खेल एवं युवा मामलों के केंद्रीय मंत्री विजय गोयल को लिखा था। युवा मामलों और खेल मंत्रालय के आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ के जैशपुर जिले के जैशपुर नगर में कृत्रिम टर्फ बिछाने के लिए जरूरी स्वीकृति दे दी गई है।  इसके अनुसार पहली किश्त के तौर पर एक करोड़ 41 लाख रपये जारी किए गए हैं।  

Advertising