ओडिशा: हॉस्टल से मैराथन धावक बुधिया लापता!
punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2016 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: वंडर किड के नाम से मशहूर बुधिया सिंह स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के हॉस्टल से लापता बताया जा रहा है। बुधिया की कोच रुपनिता पांडा ने बताया कि उन्होने बीते माह उसकी मां को दो खत भेजे थे, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया कि बुधिया कहां है।
बुधिया की बड़ी बहन ने कहा कि उसका भाई अपने चाचा के घर गया था और हो सकता है कि बाद में वह पिछले महीने लौट आया हो,बुधिया के स्वास्थय पर पड़ने वाले असर को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधिया के मैराथन दौड़ में भाग लेने पर रोक लगा दिया था। सूचना के मुताबिक भुवनेश्वर के डीएवी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र बुधिया सिंह गर्मी की छुट्टी के बाद पिछले महीने साई हॉस्टल में आए थे।
.