शहीदों की याद में BSF हाफ मैराथन 22 अक्टूबर को होगी

Wednesday, Sep 27, 2017 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएॅफ) अपने शहीदों की याद में आगामी 22 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीएसएॅफ हाफ मैराथन का आयोजन कर रहा है जिसमें देश के शीर्ष एथलीटों के अलावा केन्या और अफ्रीका के मैराथन एथलीट भी हिस्सा लेंगे। इस आयोजन में कुल 32 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। बीएसएॅफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर के संवाददाताओं को बताया कि इस मैराथन के आयोजन के पीछे एकमात्र मकसद इस बल के जवानों को श्रद्धांजलि देना है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किये हैं। राठौर ने साथ ही कहा कि इस मैराथन के जरिये हम इन शहीदों के परिवारों की भी मदद कर सकेंगे।  

सीमा सुरक्षा बल ने आज तक अपने 1850 वीर और देशभक्त जवानों को खोया है और उनके परिवारों को मदद की जरूरत है और साथ ही इन शहीदों को याद भी किया जाना है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी और जवान अपने शहीदों को याद करने के लिए मैराथन का आयोजन कर रहे हैं। राठौर खुद भी अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल और गोल्फ खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने हाल ही में विश्व पुलिस खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया था। राठौर बीएसएॅ$फ हाफ मैराथन के आयोजन सचिव भी हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे और केंद्रीय गृह मंत्री इसका उद्घाटन कर सकते हैं। ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, साक्षी मालिक और पीवी सिंधू को भी इसमें आमंत्रित किया जाएगा। 

Advertising