जेनरेटर प्रतिबंध से फिरोजशाह कोटला में हुए T-20 मैच में BSES ने चमकाई फ्लडलाइट

Thursday, Nov 02, 2017 - 08:08 PM (IST)

नई दिल्लीः बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान पहली बार फिरोजशाह कोटला मैदान पर जेनरेटर के बिना फ्लडलाइट को जलाया गया।  

राष्ट्रीय हरित पंचाट (एनजीटी) ने हाल में वायु प्रदूषण के कारण डीजल से चलने वाले जेनेरेटर पर प्रतिबंध लगा दिया था और इसी आदेश के चलते मैच के लिए किसी भी जेनरेटर का इस्तेमाल नहीं किया गया। इससे पहले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने कोटला स्टेडियम में 1800 किलो वाट का बिजली कनेक्शन लिया था जबकि बिजली की अन्य जरूरतें जेनरेटरों से पूरी होती थीं।   

बीवाईपीएल के प्रवक्ता ने कहा कि आयोजकों ने 28 अक्तूबर को 3500 किलो वाट के अतिरिक्त बोझ के लिये बीएसईएस से संपर्क किया और फिर अगले दिन 500 किलो वाट के अतिरिक्त बिजली की मांग की। उन्होंने कहा कि स्टेडियम में 5800 किलो वाट की कुल बिजली की जरूरत थी जिसका इंतजाम महज तीन दिन में कर दिया गया।  

Advertising