जिम्बाव्बे के तेज गेंदबाज पर लगा एक साल का प्रतिबंध

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2016 - 06:50 PM (IST)

नई दिल्ली: जिम्बाव्बे के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी का करियर शुरु होने से पहले खतरे में पड़ता दिख रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनकी गेंदबाजी एक्शन पर कड़ा रुख अपनाते हुए ब्रायन विटोरी पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है। आसीसी ने उनकी गेंदबाजी के एक्शन पर सवाल उठाते हुए ये निर्णय लिया है। श्रीलंका के खिलाफ 27 नवंबर को खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में विटोरी के संदिग्ध अवैध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत हुई थी। शिकायत में कहा गया था कि गेंदबाजी करते वक्त कई बार उनका हाथ 15 डिग्री के ज्यादा मुड़ता है। जिसके बाद 12 दिसंबर को प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में उनके एक्शन की जांच की गई थी। 

शिकायत मिलने के बाद आईसीसी ने जांच करते हुए आरोपों को सही पाया जिसके बाद उन पर एक साल का बैन लगा दिया गया। बता दें किइससे पहले इस साल जनवरी में 26 वर्षीय तेज गेंदबाज को गेंदबाजी से प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें जून में खेलने की अनुमति दे दी गई थी। विटोरी अब अपने ऊपर लगे इस बैन का समय खत्म होने के बाद ही कोई अपील कर सकते हैं। विरोटी ने जिम्बाब्वे के लिए 4 टेस्ट, 20 वन डे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 45 विकेट हासिल किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News