एशेज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज होंगे अहम: ब्रैट ली

Tuesday, Apr 18, 2017 - 05:29 PM (IST)

मुंबई: आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रैट ली ने कहा है कि इस वर्ष चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज क्रिकेट सीरीज में पैट कमिंस सहित आस्ट्रेलियाई आक्रमण क्रम परिणाम निर्धारित करने में अहम साबित होगा। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में तेज गेंदबाज कमिंस की वापसी को भी ली ने अहम बताया। कंगारू टीम में मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड भी अहम तेज गेंदबाज हैं। 

कमिंस की पांच वर्ष से अधिक समय बाद जाकर टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में चोटिल स्टार्क की जगह शामिल किया गया था और वापसी में उन्होंने आखिरी दो टेस्टों में आठ विकेट निकाले थे। ली ने कहा कि कमिंस टीम में तेजी, आक्रामकता और नियंत्रण ला सकते हैं। 

वह मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाज हैं। 23 वर्षीय कमिंस ने भारत दौरे पर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था। वहीं 12 महीने चोट से बाहर रहने के बाद जेम्स पैटिनसन भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल रहे हैं और उम्मीद है कि नवंबर में पांच मैचों की एशेज सीरीज में वह आस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा हो सकते हैं। 

Advertising