बुमराह एेसा गेंदबाज है जो अच्छी यार्कर डालता है: ब्रेट ली

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 07:05 PM (IST)

मुंबई: पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली भारतीय तेज गेंदबाजों की मौजूदा खेप से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने प्रभावशाली यार्कर डालने की क्षमता के लिये युवा जसप्रीत बुमराह समेत अन्य की तारीफ की। ली नेे कहा, ‘‘भारतीय लाइन अप में कुछ महान तेज गेंदबाज हैं। बुमराह एेसा गेंदबाज है जो अच्छी यार्कर डालता है और मुझे उसमें काफी प्रतिभा दिखती है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ईशांत शर्मा के पास 70 टेस्ट मैचों का अनुभव है। उमेश यादव के पास भी रफ्तार है। इसलिए भारतीय क्रिकेट के पास काफी अच्छा गेंदबाजी ‘स्टॉक’ है।’’ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाल में टिप्पणी की थी कि यादव जितनी ज्यादा गेंदबाजी करेगा, वह उतना ही बेहतर होता जायेगा। ली ने भी आज ‘बॉलिंग मास्टर’ लांच करते हुए यह बात कही।   

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सचिन तेंदुलकर से शत प्रतिशत सहमत हूं। उमेश जितनी ज्यादा गेंदबाजी करेगा, वह उतना ही बेहतर हो जाएगा। गेंदबाजी में लय अहम होती है और यह ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने से आती है।’’ ली ने अपने देश के पैट क्यूमिंस की भी तारीफ की और कहा, ‘‘वह काफी अच्छा है और इस समय सबसे बेहतरीन गेंदबाज है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News