ब्राजील शीर्ष पर, चिली और अर्जेंटीना का खराब प्रदर्शन

Friday, Sep 01, 2017 - 03:19 PM (IST)

मोंटेवीडियोः फिलीप काउटिन्हो ने ट्रांसफर का गम भुलाते हुए शानदार गोल किया जिसके दम पर ब्राजील ने इक्वाडोर को हराकर दक्षिण अमेरिका 2018 विश्व कप क्वालीफाइंग दौड़ में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया जबकि चिली और अर्जेंटीना खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं।  

लीवरपूल के स्टार काउटिन्हो का बार्सीलोना के लिए खेलने का सपना इस सप्ताह टूट गया जब ट्रांसफर विंडो बंद हो गई। उसने दूसरे हाफ में शानदार गोल करके इक्वाडोर पर 2 . 0 से जीत दिलाई। यह ब्राजील की लगातार नौवीं जीत थी जिससे पांच बार के विश्व कप विजेता को 11 अंक की बढत मिल गई है जबकि तीन मैच बाकी हैं। 

दक्षिण अमेरिकी राउंड राबिन टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलेंगी। कोलंबिया 25 अंक लेकर दूसरे और अर्जेंटीना 23 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। पराग्वे ने सैंटियागो में खेले गए मैच में चिली को 3 . 0 से हराया। वहीं अर्जेंटीना ने उरूग्वे से गोलरहित ड्रा खेला ।
 

Advertising