जर्मनी से सीनियर टीम का बदला चुकाने उतरेगा ब्राजील

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 04:47 PM (IST)

कोलकाता: तीन बार चैंपियन रह चुका ब्राजील फीफा अंडर 17 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के रविवार को यहां जर्मनी के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज क्वार्टर फाइनल में अपनी सीनियर टीम की हार का बदला चुकाने के लक्ष्य के साथ उतरेगा। ब्राजील और जर्मनी के बीच होने वाला यह मु$काबला इस टूर्नामेंट का सबसे जबरदस्त मुकाबला माना जा रहा है। ब्राजील के युवा तुर्कों को आठ जुलाई 2014 का विश्व कप सेमीफाइनल आज भी याद होगा जब जर्मनी ने खिताब के प्रबल दावेदार ब्राकाील को 7-1 की शर्मनाक हार का घूंट पिलाया था।

ब्राजील के गौरवशाली फुटबॉल इतिहास की यह सबसे शर्मनाक हार थी। कोलकाता के युवा भारती क्रीड़ांगन में होने वाले इस मु$काबले के पूरी तरह हाउसफुल रहने की उम्मीद है क्योंकि मुकाबला ही ऐसी दो टीमों के बीच है जिनकी भिड़ंत का पूरी दुनिया को इन्तजार रहता है। दोनों ही इस बार खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News