अंडर-17 विश्व कप बराबरी का मुकाबला है : कोच अमेड्यू

Wednesday, Sep 27, 2017 - 04:32 PM (IST)

मुंबईः तीन बार की विजेता अंडर-17 ब्राजील टीम के कोच कार्लोस अमेड्यू को उम्मीद है कि अगले महीने होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप सभी टीमों के लिये खुला है जिसमें सभी के पास खिताब जीतने का मौका होगा।   

अमेड्यू ने आज यहां कहा, ‘‘मैं इस विश्व कप को बराबरी के विश्व कप के रूप में देखता हूं। यूरोप की सभी टीमें काफी मजबूत है, जिसमें स्पेन और इंग्लैंड शामिल है। दक्षिण अमेरिकी टीमें मैक्सिको और अमेरिका के साथ काफी मजबूत हैं। 

उन्होंने कहा कि अफ्रीकी टीमों ने उम्र ग्रुप के टूर्नामेंट में हमेश अच्छा किया है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि शायद यह बराबरी का विश्व कप होगा क्योंकि कई टीमों के पास खिताब जीतने का मौका है।’’ ब्राजील कल से मुंबई फुटबाल एरिना में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच से शुरूआत करेगा। वह ग्रुप में नाइजर, स्पेन और उत्तरी कोरिया के साथ शामिल है।
 
 

Advertising