ब्रेसवेल नहीं रहेंगे आयरलैंड के मुख्य कोच

Wednesday, Jul 19, 2017 - 11:28 PM (IST)

डबलिन: आयरलैंड के मुख्य क्रिकेट कोच जान ब्रेसवेल ने कहा है कि दिसंबर में जब वह ढाई साल के कार्यकाल के बाद पद छोड़ेंगे तो वह नए लक्ष्य और चुनौती चाहते हैं। न्यूजीलैंड के इस पूर्व मुख्य कोच ने इस हफ्ते क्रिकेट आयरलैंड के साथ कई बैठकें की और आपसी सहमति से फैसला किया गया कि ब्रेसवेल पद छोड़ेंगे।

ब्रेसवेल ने कहा कि मेरी पत्नी और मैंने खुद को आयरलैंड और यहां की संस्कृति में ढाल लिया लेकिन हमें लगता है कि अब समय आ गया है कि हम न्यूजीलैंड और अपने परिवारों के पास लौटें। इसलिए मैं क्रिकेट आयरलैंड के साथ अपने अनुबंध के अंत में पद छोडऩे को सहमत हो गया। 

न्यूजीलैंड की आेर से 41 टेस्ट और 53 वनडे खेलने वाले ब्रेसवेल ने 2015 विश्व कप के बाद फिल सिमंस की जगह टीम की कमान संभाली थी और उनके मार्गदर्शन में टीम ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए विश्व टी20 के लिए क्वालीफाई किया था।  

Advertising