1998 वर्ल्ड कप का यह स्टार क्रिकेटर आज भैंस चराने को है मजबूर
punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़ कर बोलता है। आलम यह है कि दुनिया के 10 सबसे अमीर क्रिकेटर्स में 6 भारतीय हैं और इसमें नंबर वन की कुर्सी पर धोनी है। वहीं 1998 के वल्र्डकप के हीरो रहे भालाजी डामोर आज भैंस चराने को मजबूर है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की बदौलत भारत सेमीफाइनल में पहुंच सका था।
किसान परिवार से आने वाले इस अंधे क्रिकेटर को उम्मीद थी की वर्ल्ड कप के बाद उनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी लेकिन 18 साल बाद भालजी भैंस चराने और छोटे-मोटे खेती के काम करने को मजबूर है। गुजरात से ताल्लुक रखने वाले इस क्रिकेटर के नाम आज भी भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। 38 वर्षीय इस क्रिकेटर का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। 125 मैचों में इस ऑलराउंडर ने 3125 रन और 150 विकेट लिए हैं। पूरी तरह से दृष्टिबाधित इस क्रिकेटर ने भारत की तरफ से 8 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
उनको आशा थी कि विश्व कप के बाद उन्हें कहीं नौकरी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उनका स्पोर्ट कोटा और विकलांग कोटा किसी काम नहीं आ सके। कई सालों बाद गुजारत सरकार ने उनका प्रशंसात्मक उल्लेख जरूर किया लेकिन उन्हें अबत क एक अदद नौकरी की दरकार है।