भारतीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम: सचिन

Sunday, Jan 29, 2017 - 08:48 AM (IST)

कोलकाता:  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि मौजूदा समय में भारतीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम है। सचिन ने रविवार को होने वाली आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस मैराथन की पूर्वसंध्या पर कहा कि भारतीय टीम को क्षेत्ररक्षण करते देखना बड़ा आनंद आता है।

उन्होंने कहा कि 20 साल पहले टीम के लिए फिटनेस एक बड़ा मुद्दा था। लेकिन आज के समय में यह बिलकुल ही बदल गया है और इस समय भारतीय टीम विश्व की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग टीम बन गई है। 

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि खेल के प्रति जागरुकता और फिटनेस आजकल लोगों का प्राथमिकता बन गया है और क्रिकेटर भी एथलीटों की तरह खुद को फिट रख रहे हैं। सचिन ने 1993 में ईडन गार्डन में हुए हीरो कप के सेमीफाइनल मैच को याद करते हुए कहा कि वह मेरे लिए काफी यादगार मैच था क्योंकि मेरे लिए वह पहला डे-नाइट मैच था।
 

Advertising