मैच के बाद भुवनेश्वर ने बताई हैदराबाद की हार की असल वजह

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 11:28 AM (IST)

मुंबई: हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मेजबान मुंबई के हाथों कल 4 विकेट से मिली हार के लिए आेस और कम स्कोर को जिम्मेदार ठहराया। भुवनेश्वर ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी में कोई खामी नहीं थी। बल्लेबाजों ने अपनी आेर से पूरा प्रयास किया। यह एेसा दिन था कि आपके शाट सीधे फील्डर के पास चले जाते हैं। हमारे 10 आेवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन थे जो अच्छी शुरूआत रही लेकिन 158 रन बड़ा स्कोर नहीं था क्योंकि आेस भी थी।

उन्होंने कहा कि इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था। टी20 में यह औसत स्कोर है लेकिन इस मैदान पर औसत से कम था । आेस पडऩे के बाद गेंदबाजी मुश्किल हो रही थी। यह कोई बहाना नहीं है। हमें पावरप्ले में 2.3 विकेट लेने चाहिए थे। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई हैदराबाद ने डेविड वार्नर के आउट होने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। गेंदबाजी में बांग्लादेश के मुस्ताफिजूर रहमान ने काफी रन दिए जो अपना पहला मैच खेल रहे थे। भुवनेश्वर ने हालांकि उसका बचाव करते हुए कहा कि  वह वापसी करेगा। यह एक खराब मैच था। वह पिछले साल हमारे प्रमुख गेंदबाजों में से था। हमें यकीन है कि वह वापसी करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News