भारत सिंह चौहान होंगे अखिल भारतीय शतरंज संघ के नए सचिव

Tuesday, Jun 13, 2017 - 01:30 PM (IST)

अखिल भारतीय शतरंज महसंघ ( एआईसीएफ़ ) के सचिव पद के लिए पूर्व अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी भारत सिंह चौहान का चुना जाना तय हो गया है । नामांकन के अंतिम दिन वह सचिव पद पर अकेले प्रत्याशी रहे । चौहान वर्तमान में अखिल भारतीय शतरंज महसंघ  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं , दिल्ली के रहने वाले भारत सिंह सचिव पद पर चेन्नई के हरिहरन का स्थान लेंगे । कुछ दिन पूर्व ही पंजाब केशरी से विशेष चर्चा में उन्होने बच्चो के बेहतर मानसिक विकास और देश को अच्छे नागरिक देने के उद्देश्य से स्कूल में  शतरंज को अनिवार्य करने की मुहिम को अपना मुख्य लक्ष्य बताया था । भारत के सबसे बड़ी इनाम राशि 77 लाख रुपए वाले ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट दिल्ली ओपन 16 वर्षो से उनके ही मार्गदर्शन में सम्पन्न होता है । संघ के अध्यक्ष पद पर भी पीआर वेंकट रामा राजा (तमिलनाडू ) और कोशाध्यक्ष पद पर किशोर बंदेकर (गोवा ) का चुना जाना भी लगभग तय हो गया है । हालांकि आधिकारिक तौर पर 25 जून को पदभार सम्हालेंगे । 

 

निकलेश जैन 

Advertising