बीएफसी ने उत्तर कोरियाई टीम एप्रिल 25 को 3-0 से हराया

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 10:06 AM (IST)

बेंगलुरू: स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत बेंगलुरू एफसी ने उत्तर कोरियाई टीम एप्रिल 25 को आज यहां दो चरण के एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल के पहले चरण में 3-0 से हरा दिया। छेत्री ने 32वें मिनट में बेंगलुरू की टीम को बढ़त दिलाई जिसके बाद उदांता सिंह ने 51वें और लेनी रोड्रिगेज ने 78वें मिनट में गोल दागकर कांतीर्वा स्टेडियम में वर्षा से प्रभावित मैच में दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया।

मैच के दौरान लगभग एक घंटा तेज बारिश होती रही और दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को कम ²श्यता के बीच खेलना पड़ा। छेत्री ने 32वें मिनट में पेनल्टी किक को गोल में बदला। विरोधी टीम के गोलकीपर री कांग ने उदांता को सर्कल के अंदर गिरा दिया था जिसके बाद रैफरी ने मेजबान टीम को पेनल्टी किक दी।

दूसरा गोल उदांता ने किया जिन्होंने अकेले दम पर दायें छोर से मूव बनाया और बायें पैर से दनदनाता शाट लगाते हुए गोल किया। रोड्रिगेज ने बारिश से परेशान कांग को छकाकर टीम की ओर से तीसरा गोल किया। बेंगलुरू एफसी की टीम अब दूसरे चरण के मैच के लिए 13 सितंबर को प्योंगयोंग जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News